सड़क दुर्घटना में दो की मौत, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  कनखल और श्यामपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। लोकेश चंद्र पोखरिया निवासी गोसाईं गली भीमगोड़ा खड़खड़ी ने शिकायत देकर बताया कि उसके जीजा देवकी नंदन निवासी गाजीवाली श्यामपुर कांगड़ी से 27 नवंबर की सुबह भुवन चंद्र जोशी के साथ अपने स्कूटर से अपने कार्य स्थल हरकी पैड़ी के लिए निकले थे। चंडी देवी मंदिर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिला अस्पताल ले जाने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया था। उपचार के 12 दिन बाद आठ दिसंबर को देवकी नंदन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रभजीत सिंह निवासी मारकपुर शेरपुर खादर जिला मुजफ्फरनगर ने शिकायत देकर बताया कि चार दिसंबर को उसका बड़ा भाई सिमरजीत सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी बिहाइंड एस्ट्रोन डेयरी निकट सरकारी ट्यूबवेल कर्नल एन्क्लेव, ढंढेरा अपनी मोटरसाइकिल पर एम्स ऋषिकेश से घर वापस आ रहा था। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे भूमानंद अस्पताल में भिजवाया। जहां से कैलाश अस्पताल देहरादून रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार सवार की तलाश कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version