सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
रुडकी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रुडक़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात नारसन क्षेत्र में एक ट्रक तथा ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ ही देर में मंगलौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर व ट्रक में सवार लोगों को बाहर निकाल, लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक मनीष उर्फ गुल्लू (44) पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम मुनारसा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर की मौत हो चुकी थी। बताया कि ट्रक चालक दीपक (34) पुत्र रमेश निवासी जटवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को गंभीर चोटें आई हैं। दीपक को उपचार के लिए रुडक़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक केशव के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।