सड़क दुर्घटना मे हुई मौत का आरोपी डंपर चालक गिरफ्तार, जेल भेजा

विकासनगर। शिमला बाईपास रोड पर खनन से भरे डंपर से कुचलकर हुई युवक स्कूटर सवार युवक की मौत के मामले में सहसपुर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को गोपाल सिंह उर्फ गुड्डू (24) पुत्र महावीर चंद निवासी शेरपुर करीब साढ़े आठ बजे सेलाकुई स्थित कंपनी में ड्यूटी समाप्त होने के बाद स्कूटर से अपने घर जा रहा था। तभी शेरपुर में तेज रफ्तार से आ रहे खनन से भरे डंपर ने गोपाल सिंह को कुचल दिया था। जिससे गोपाल सिंह की मौत हो गयी थी। चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में मृतक गोपाल सिंह के चाचा श्याम बहादुर पुत्र कालू सिंह निवासी शेरपुर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस तब से आरोपी चालक की तलाश में थी। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सूचना पर सोमवार देर रात को फरार चल रहे आरोपी चालक मोहम्मद सैफ पुत्र इरफान निवासी शीशमबाड़ा सिंघनीवाला थाना सहसपुर को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शीशमबाड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। एसओ सहसपुर विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी चालक को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी सभावाला प्रवेश रावत, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, सुधीर व जितेंद्र शामिल रहे।