सड़क दुर्घटना में घायल की उपचार के दौरान मौत
रुड़की। सड़क दुर्घटना में घायल ने उपचार के दौरान हायर सेंटर में दम तोड़ दिया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर जट्ट निवासी राजीव कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 10 अक्टूबर को करीब नौ बजे पुत्र शुभम धारीवाल बाइक पर सवार होकर रुड़की से गांव लौट रहा था। जैसे ही वह कैनाल रोड स्थित मौहम्मदपुर पावर हाउस के पांच पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी थी। जिसमें पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। सूचना पर परिजन और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे। नारसन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने पुत्र को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। हायर सेंटर में उपचार के दौरान 16 अक्तूबर को पुत्री की मौत हो गई।