Site icon RNS INDIA NEWS

जाट समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

रुड़की(आरएनएस)। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके के 14 गांव के जाट समाज के लोगों ने गुरुवार को कस्बे में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया। दावा किया गया है कि बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मतदान करने के लिए हाथ उठाकर अपना समर्थन किया। बैठक में किसान संगठन और अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े जाट नेता भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के साथ खड़े हैं। उन्होंने सभी से वोट की अपील की।

झबरेड़ा रोड पर एक परिसर में आयोजित जाट समाज की बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वह जात पात की राजनीति नहीं करते हैं। सभी को साथ लेकर चलने का काम करते हैं। सभी का आशीर्वाद उनके साथ है। समाज के लोगों ने उन्हें जो सम्मान दिया है वह इसके कर्जदार हो गए हैं। इस बार जनता उन्हें मौका देगी तो सभी वर्ग के लोगों का एहसान चुकता कर देंगे। प्रदेश सरकार के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कार्य होंगे जो ऐतिहासिक होंगे।

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जाट समाज के लोगों की सभी क्षेत्रों में विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इस बार सुनहरा मौका मिला है। किसी भी दल के झांसे मे न आकर भारतीय जनता पार्टी को ही वोट करें। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि भाजपा प्रत्याशी के जीतने पर मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य होंगे। इस मौके पर ऋषिपाल बालियान, नागेंद्र सिंह, नवनीत राठी, सुशील राठी, पारुल कुमार, गौरव कुमार, सूर्यवीर मलिक, इंद्रजीत सिंह, विवेक चौधरी, अरुण चौधरी, मानपाल सिंह, रवि कुमार, जितेंद्र अहलावत, टोनी वर्मा, राजीव राणा, अरविंद राठी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेश व अध्यक्षता आनंद स्वरूप वर्मा ने की। इससे पूर्व समाज के लोगों ने भगवा रंग की पगड़ी पहनाकर भाजपा प्रत्याशी भड़ाना का सम्मान किया।


Exit mobile version