04/04/2024
आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। अरविंद कुमार निवासी ग्राम गंगदासपुर गुड़गजरपुर जनपद सहारनपुर ने तहरीर देकर बताया की 20 मार्च को उसका भाई रोहताश अपनी पत्नी गीता व पुत्र विहान के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की से गांव लौट रहा था। मंगलौर देवबंद मार्ग पर सत्संग भवन के पास सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से भाई रोहताश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गीता व पुत्र विहान गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों का उपचार अभी भी रुड़की के निजी अस्पताल में चल रहा है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।