सचिव सीएम ने थलीसैंण में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

पौड़ी। सचिव सीएम एवं आवास व वित्त डॉ. सुरेंद्र नारायण पाण्डेय ने थलीसैंण ब्लाक के प्राइमरी स्कूल ब्यासी में आयोजित ग्राम चौपाल और जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने सचिव को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सचिव ने अफसरों से कहा कि योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारे के साथ ही इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले।
सचिव ने गांव के महिला स्वयं सहायता समूह को बद्री गाय दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने पर जोर देने के साथ ही दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री से गांव में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहर की जानकरी भी सचिव ने ली। कहा कि गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण समय से करवाना सुनिश्चित किया जाए। सचिव पाण्डेय ने अफसरों से कहा कि पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए जनता के बीच में जाकर योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे। कहा कि प्रशासन, शासन जनहित के कार्यों के लिए समर्पित है, इसलिए हर ग्रामवासी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का हकदार है।