सब्जी, फल के स्टॉल के सामने वाहन खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाया

ऋषिकेश। कोविडकाल में हरिद्वार रोड पर नगर निगम के सामने खुली अस्थायी सब्जी मंडी में सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर सब्जी खरीदना अब भारी पड़ेगा। आड़े तिरछे खड़े वाहनों के चलते लडख़ड़ाती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। अब नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्रवाई होगी। लोनिवि तिराहा से नगर निगम के मेन गेट तक हरिद्वार रोड के एक किनारे पर अस्थायी सब्जी मंडी है। यहां 50 से अधिक फल और सब्जी के स्टॉल लगते हैं। अमूमन लोग स्टॉल के सामने की वाहन आड़े-तिरछे खड़ा कर सब्जी खरीदने में मशगूल हो जाते हैं। अनाधिकृत पार्किंग के चलते यहां सडक़ संकरी हो जाती है, जिससे जाम की समस्या रहती है। हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर वाहनों का दबाव रहता है। ऐसे में हाईवे के इस हिस्से पर अस्थायी सब्जी मंडी के चलते सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार नगर निगम के वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। समस्या का संज्ञान लेकर निगम प्रशासन ने हरिद्वार मार्ग पर फल और सब्जी के स्टॉल के सामने वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कार्रवाई के लिए पीआरडी जवान की तैनाती की है। नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
अनाधिकृत पार्किंग के चलते नगर निगम के सामने बदइंतजामी हो रही थी। इसे सुधारने के लिए सब्जी मंडी के सामने अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की है। पीआरडी जवान को व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किया है। बावजूद इसके नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
– एनएस क्वीरियाल, नगर आयुक्त