सभी शिक्षकों की लगाई जाए कोविड ड्यूटी

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की ड्यूटी कोविड-19 में विभिन्न चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन पर लगाई जा रही है। अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी भी कोविड-19 में मानक अनुसार लगाई जाए। महामंत्री ने मामले में जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि तीन शिक्षक नेताओं की ड्यूटी कोविड-19 में पहली बार लगी है। जबकि अन्य शिक्षक लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीती एक मई से जिला शिक्षाधिकारी डॉ.विद्या शंकर चतुर्वेदी ने रुडक़ी डायट में 42 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। जिनमें जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी समेत कई शिक्षक नेताओं के नाम शामिल है। जितेंद्र चौधरी ने शिक्षा अधिकारी पर ड्यूटी लगाने में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी विद्यालय बंद हैं। ऐसे में मात्र प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी लगाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने शिक्षकों का विशेष बीमा कराए जाने की भी मांग की है। जिला शिक्षाधिकारी डॉ. विद्या शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि ड्यूटी नियमानुसार लगाई गई है जिन शिक्षकों ने पूर्व में लगे लॉकडाउन में ड्यूटी नहीं की, उनकी ड्यूटी लगाई गई है। किसी तरह का पक्षपात नहीं किया गया है। संघ की तरफ से मिले पत्र को मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है।