सभी की जिम्मेदारी है स्वच्छता बनाए रखना: डीएम

चम्पावत। चम्पावत में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया गया। डीएम नवनीत पांडेय व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई की। डीएम ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से इस कार्य में सहयोग देने की अपील की। चम्पावत में रविवार को दो अक्टूबर तक चलाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत हुई। इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गोरलचोड़ मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया। डीएम ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। डीएम ने गोरलचौड़ मैदान में कूड़ा एकत्र करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अभियान में डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ आरएस रावत, पालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा, राजेंद्र गहतोड़ी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इधर एडीएम हेमंत कुमार वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने बालेश्वर मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया।