16/01/2023
सभासद ने बदनाम करने का आरोप लगाया

रुद्रपुर। वार्ड पांच की सभासद सुनीता मिस्त्री ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति पर फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करके उन्हें बदनाम करने और छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। सोमवार को सभासद ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि एक व्यक्ति ने फेसबुक पर दिनेशपुर जनता के नाम से आईडी बना रखी है। आरोप है कि आईडी संचालक ने उनके जन्मदिन पर फेसबुक पर अभद्र फोटो के साथ अपशब्द लिखकर पोस्ट किया है। साथ ही उन्हें बदनाम कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। इससे उन्हें और उनके परिवार को मानसिक पीड़ा पहुंची है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि तहरीर साइबर सेल को भेजकर मामले की जांच की जा रही है।