सात लाख की ठगी में एक गिरफ्तार

रुडकी। लाखों की ठगी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार साथी की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सरठेडी शाहजहांपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र संजय कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि कुछ समय पूर्व फकरेडी गांव निवासी संजीव कुमार उर्फ सोनू से मुलाकात हुई थी। संजीव ने एक अन्य व्यक्ति से भी मुलाकात कराई थी। आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये ठग लिए। तहरीर के आधार पर संजीव उर्फ सोनू कुमार निवासी फकरेडी और पिन्टू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version