सांसद तीरथ सिंह रावत ने जोशीमठ संकट पर जताई चिंता

चमोली। पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल के सांसद संकट ग्रस्त जोशीमठ की प्रभावित जनता का दुःख दर्द बांटने और प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण के लिए सोमवार को जोशीमठ आयेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संकट ग्रस्त जोशीमठ(ज्योतिर्मठ) में हो रहे भू-धंसाव से वे बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि मैं लगातार दिल्ली में संबंधित मंत्रालयों के मंत्रीगणों, प्रदेश सरकार एवं संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस विकट समस्या के समाधान के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जा चुका है, उन्होंने कहा शासन प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही से प्रभावितों को राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इस वक्त राजनीति न हो। ऐतिहासिक नगर के अस्तित्व को बचाना हम सब का कर्तव्य है। इस संकट की घड़ी में हम सब प्रभावित परिवारों और जोशीमठ नगर वासियों के साथ खड़े हैं। जोशीमठ के विकास एवं राहत कार्यों के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है।