सांसद निशंक ने किया पौड़ी जिला अस्पताल का निरीक्षण

पीएम के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का भी किया उद्घाटन

पौड़ी। पौड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार ने रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। पीएम के जन्म दिवस के मौके पर यहां आयोजित रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। भारतीय जनता पार्टी पीएम के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के तौर पर मना रही है। पखवाड़े के पहले दिन जिला अस्पताल में बीजेपी युवा मोर्चे के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सांसद हरिद्वार डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। उन्होंने साथ ही स्वास्थ्य महकमे द्वारा चलाएं जा रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त उत्तराखंड एवं रक्तदान पखवाड़े का भी शुभारंभ किया। जिला अस्पताल पहुंचे डा.निशंक ने यहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और ब्लड डोनेट करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया। रोगियों को फल वितरण के साथ ही टीबी के मरीजों को पोषण किट भी वितरित किए । डा. निशंक ने अभियान की सफलता के लिए जन सहभागिता पर जोर दिया। डिप्टी सीएमओ डा. रमेश कुंवर ने बताया कि 5 अक्टूबर तक रक्तदान पखवाड़ा मनाया जाएगा। रक्तदान करने के इच्छुक लोग अपना पंजीकरण करवा सकते है। कार्यक्रम में पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी, जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत, डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम आकाश जोशी, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, बीजेपी जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल , मयूर भट्ट आदि भी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!