रुद्रपुर से दो किशोरियां लापता
रुद्रपुर। रुद्रपुर में अलग-अलग क्षेत्र से दो किशोरियां लापता हो गईं। परिवार वालों ने खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। इधर, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद गुमशुदगी में मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को खेड़ा निवासी ढाकन लाल ने बताया उसकी पुत्री (19) 26 फरवरी को सुबह करीब चार बजे किसी को बिना बताए चली गई। वह अपने साथ एक मोबाइल फोन भी ले गई, लेकिन वह भी स्विच ऑफ आ रहा था। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। इधर, रुद्रपुर के ग्राम भमरौला निवासी किशोरी शिवरात्रि पर जल चढ़ाने के लिए मंदिर गई थी, पर वह घर वापस नहीं लौटी। परिवार ने रिश्तेदारी में खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पिता राजेंद्र ने इसकी तहरीर पुलिस को दी। मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों किशोरियों की खोजबीन शुरू कर दी है।