जूते-चप्पलों की दुकान में आग से लाखों का सामान राख
रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रांजिट कैंप स्थित जूते-चप्पलों की दुकान में शुक्रवार को आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, खेड़ा निवासी जलीस अहमद की ट्रांजिट कैंप गोल मड़ैया के पास जूते-चप्पलों की दुकान है। जलीस गुरुवार को दुकान का सामान लेने आगरा गए थे। शुक्रवार को दुकान पर उनका बेटा उवैस बैठा था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। यह देख उवैस दुकान से बाहर गया और आसपास के दुकानदारों को बुलाया। उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग और भड़क गई। इस पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मी दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। आग को काबू करने के दौरान दोनों वाहनों का पानी खत्म होने लगा। वहीं एक वाहन पंतनगर फायर यूनिट से बुलाया गया। इसके बाद करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया ने बताया कि दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।