30/03/2021
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। बालिका को खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र में आरोपी ने 28 मार्च की नाबालिग लड़की को घर से उठाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया था। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पिता की तहरीर पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी विपिन राणा को गांव में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।