फैक्ट्री के क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध हालत में मौत

काशीपुर(आरएनएस)।   बाजपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर हंगामा कर मामले में जांच की मांग की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। मूल रूप से जनपद गाजीपुर के गांव लोदीपुर जमानिया निवासी तस्लीम अंसारी (36) पुत्र हबीब अंसारी पिछले कुछ वर्षों से कुंडेश्वरा में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहता था। वह बाजपुर रोड स्थित एक सरिया फैक्ट्री में क्रेन आपरेटर के पद पर नौकरी करता था। शनिवार को भी वह नाइट ड्यूटी पर गया था। रात लगभग 10 बजे वह प्लांट के स्क्रैप यार्ड में अचेत होकर गिर पड़ा। इससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री प्रबंधन ने क्रेन ऑपरेटर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। मृत्यु का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस को इस संबंध में कोई तहरीर भी नहीं मिली है।


Exit mobile version