रुद्रप्रयाग में युवा सीख रहे राफ्टिंग के गुर

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। पर्यटन विभाग द्वारा अलकनंदा नदी में छह दिवसीय राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन भी युवाओं ने राफ्टिंग के गुर सीखे। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से 25 युवा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण का समापन 29 मार्च को किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को नदी से जुड़े साहसिक पर्यटन की भी जानकारी दी जा रही है। नगर स्थित नगर पालिका कार्यालय के समीप अलकनंदा नदी किनारे पर्यटन विभाग द्वारा नगर के युवाओं को छह दिवसीय राफ्टिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के लिए ऋषिकेश और चमोली से कई इंस्टक्टर पहुंचे हैं जो युवाओं को राफ्टिंग के साथ ही क्याकिंग के गुर सिखा रहे हैं। प्रशिक्षक मनराज मैठाणी, दमन सिंह, विवेक नेगी, अिनल कंडारी, राजीव रस्तोगी एवं दीपक भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। यहां साहसिक पर्यटन से रोजगार की भरपूर संभावनाएं हैं। इसलिए समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षणों की आवश्यकता महसूस की जाती है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण में 25 युवाओं को राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इधर, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा समय-सयम पर ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को दिए जाते रहे हैं। भविष्य में भी इन प्रशिक्षणों को वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा।