रुद्रप्रयाग में अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  जनपद में नगर निकाय निर्वाचन को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नगर निकाय निर्वाचन की दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर धर पकड़ किए जाने की निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस स्तर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चौकी फाटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति से शराब बरामद की। वहीं चौकी तिलवाड़ा पुलिस ने क्षेत्र में एक व्यक्ति से शराब पकड़ी। चौकी चोपता पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को मनसूना रोड पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ संबंधित थाना स्तर पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने कहा कि नशे व अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version