गाय चुगाने गए बुजुर्ग को भालू ने किया गंभीर घायल, हायर सेंटर रैफर
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। खड़पतिया क्षेत्र के कांडा गांव निवासी 71 वर्षीय गुमान सिंह अपनी दो गाय लेकर जंगल गए थे। गांव के करीब आधा किमी दूर जंगल में उन पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। करीब दस मिनट तक वे भालू से संघर्ष करते रहे। किसी तरह वे जान बचाकर सड़क की ओर भाग गए। इसी बीच चिल्लाते हुए जंगल में अन्य लोगों को घटना की खबर लगी। घटनास्थल से पांच सौ मीटर नीचे एक स्कूल के शिक्षक भी मदद को मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीण उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार गंभीर घायल व्यक्ति के सिर पर गहरी चोटें हैं। जबकि आंख, नाक, चेहरे पर भी चोटें हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन गांवों में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं हो रही है। लेकिन वन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।