मायूस होकर लौट रहे आरटीओ से लोग

ऋषिकेश। मिनिस्टीरियल परिवहन कर्मियों का कार्य बहिष्कार लोगों पर भारी पड़ रहा है। गुरुवार को तीसरे दिन भी परिवहन विभाग के हड़ताली कर्मचारी काम पर नहीं लौटे। ड्राइविंग लाइसेंस, नए वाहन के कागजात, एनओसी आदि कार्य के लिए एआरटीओ पहुंच रहे लोग मायूस होकर लौट रहे हैं। पदों में कटौती के विरोध में परिवहन कर्मी कामकाज छोड़कर धरने पर डटे हैं।

तीसरे दिन भी धरने पर डटे रहे परिवहन कर्मी
परिवहन विभाग के पुनर्गठन ढांचे में पदों में की गई कटौती के विरोध में मिनिस्टीरियल परिवहन कर्मी पिछले तीन दिन से कार्य बहिष्कार पर हैं। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में परिवहन कर्मी धरने पर डटे हैं। गुरुवार को धरना प्रदर्शन में परिवहन मिनिस्टीरियल संघ के जिला सचिव विनय राणा, शाखा अध्यक्ष दीपक पांडेय, कमल प्रसाद गौड़, शेखर सैनी, देवेंद्र सिंह रावत, सुरेश कोटनाला, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version