गोपाल रावत जी का जाना प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति: मुख्यमंत्री

सीएम ने किया भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में गंगोत्री विधायक स्व. गोपाल रावत के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगोत्री वैली के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के लिए भी यह अपूर्णीय क्षति है। उनका जाना पूरे प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है। उत्तराखण्ड के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Exit mobile version