आरटीओ में दो घंटे तक लाइन में लगे रहे लोग, लेकिन काउंटर रहे बंद

हल्द्वानी(आरएनएस)। सड़क दुर्घटना पर रुद्रप्रयाग में परिवहन विभाग के निलंबित कर्मचारियों को बहाल किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को आरटीओ कार्यालय में मिनिस्टीरियल कर्मचारी दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर। इससे दोपहर 12 बजे तक लाइसेंस, फिटनेस, चालान, परमिट समेत कोई काम नहीं हुआ। अपने काम के लिए पहुंचे लोग परेशान रहे। सुबह 10 बजे उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ हल्द्वानी के बैनर तले संभागीय परिवहन विभाग हल्द्वानी के मिनिस्ट्रियल कर्मचारी गेट पर धरना देकर बैठ गए। शासन के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा चौधरी ने कहा कि बीते 15 जून को रुद्रप्रयाग में हुई दुघर्टना में परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों को निलंबित किया गया था। इसमें से दो मिनिस्ट्रियल कर्मी भी हैं। उन्होंने बहाली न होने तक आंदोलन की बात कही। कहा शासन ने वार्ता के लिए बुलाया है, उसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। हल्द्वानी के अध्यक्ष नीरज चौहान ने कहा कि कार्य बहिष्कार की सूचना पूर्व ही अफसरों को दी गई थी। वहीं इस दौरान कार्यालय में काम कराने पहुंचे लोग परेशान हो गए। उन्हें दो घंटे तक काउंटर खुलने का इंतजार करना पड़ा। कार्यालय के अलग-अलग काउंटरों पर 35 से 40 लोग लाइन लगाए रहे। यहां संघ हल्द्वानी के महामंत्री खीम सिंह नेगी, आनंद बल्लभ पांडे, अमित सती, पान सिंह रावत, रोहित मेलकानी, मनोज मिश्रा, कल्पना भंडारी, कविता पंत आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version