आरएसएस ने किया हनुमान जयंती पर हवन

विकासनगर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमद्धाम में हनुमान चालीसा का पाठ और हवन किया गया। स्वयं सेवकों ने पूर्ण श्रद्धा भाव से हनुमान की आराधना और भारत माता की आरती कर विश्व के मंगल की कामना की। पंडित जीवन चंद्र खंडूड़ी ने बताया कि दुखों के निवारण के लिए समय समय पर हवन किया जाना जरूरी है। इससे अध्यात्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि होने के साथ ही वातावरण में मौजूद रोगाणु का नाश होता है। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का एकादश पाठ किया। हनुमान जी की सामूहिक आरती और भोग चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पंडित खंडूड़ी ने मौजूद श्रद्धालुओं को प्रति दिन हनुमान चालीसा पाठ और सुंदर कांड का पाठ करने की सलाह दी। कहा कि इन दानों की पाठ से मनुष्य को भय से मुक्ति मिलती है, इसके साथ ही जीवन में सुख समृद्धि आती है। इस दौरान जिला संघ चालक देवराज, विभु गोयल, भगवती, रविंद्र चौहान, पुष्पराज, संजय गर्ग, संदीप महावर, प्रभात, रामेश्वर डोभाल, दर्शन लाल, नीरज ठाकुर, रामपाल रोहिला, विष्णु महावर आदि मौजूद रहे।