रोटरी क्लब ने पुरला स्कूल में दिए बेंच व डेस्क

आरएनएस सोलन (बद्दी) : रोटरी क्लब बद्दी द्वारा सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए उपमंडल नालागढ़ के दूरदराज उच्च विद्यालय पुरला में 40 बेंच व डेस्क प्रदान किए। रोटरी बद्दी के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि उपमंडल नालागढ़ के दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र में छात्रों को बैठने की समुचित व्यवस्था न होने के चलते उनको स्कूल प्रबंधन द्वारा आग्रह पर 40 बेंच व डेस्क स्कूल के मुख्याध्यापक परमिंदर गौतम को भेंट किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान अतुल गुप्ता ने कहा कि क्लब हमेशा सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी जरूरतमंदों को हर सम्भव सहयोग कर रहा है और भविष्य में भी इसे और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।