रुड़की से कारोबारी लापता, गुमशुदगी दर्ज

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय परचून कारोबारी लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। परिचितों से पूछताछ के अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। कारोबारी के फोन की आखिरी लोकेशन के अलावा कॉल रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगालने की तैयारी कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के परचून कारोबारी सुरेंद्र गुलाटी (45) बीती 15 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों ने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो कोई जवाब नहीं मिल पाया। जिसके बाद परिजन रुड़की के अलावा अन्य परिचितों तक पहुंचे। लेकिन सुरेंद्र के बारे में कहीं से कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई। परिजनों ने अब कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि लापता कारोबारी के छोटे भाई रवि कुमार गुलाटी उर्फ जिम्मी की नेहरू स्टेडियम के पास दुकान है। उन्होंने लापता भाई सुरेंद्र की गुमशुदगी के बारे में जानकारी दी है। बताया कि लापता की तलाश शुरू कर दी है।


Exit mobile version