रुड़की में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। शहर में एक कस्बे का लड़का पिस्टल लेकर घूम रहा था। पुलिस ने पिस्तौल बरामद कर युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। महिला उपनिरीक्षक वंदना नेगी को मामले की जांच सौंपी गई है। रुड़की कोतवाली के दरोगा असद सिंह पंवार और हेड कांस्टेबल देवेंद्र चपराना और सोनू रात्रि गश्त पर थे। इस बीच उन्हें सरकारी बैंक के रोड के पास साऊद पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुर कोतवाली मंगलौर मिला। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। संदिग्ध गतिविधि होने पर साऊद को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। तलाशी में साऊद के पास से एक पिस्तौल बरामद की। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर साऊद ने बताया कि करीब एक महीने पूर्व आसफ नगर झाल के पास से पिस्टल मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि मंगलौर कस्बे के साऊद से पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।