रुड़की में डेयरी का मालिक युवाओं को बेच रहा था स्मैक

रुड़की(आरएनएस)।  शहर के युवाओं को डेयरी मालिक स्मैक बेचता था। पुलिस ने डेयरी मालिक को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदता था। जिसको वह युवाओं को दो हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देता था। आरोपी ने पीरपुर और हरियाणा से स्मैक आने की बात कबूली है। गंगनहर कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल, हेड कांस्टेबल संदीप और अनिल ने मुखबिर की सूचना पर कृपाल पुत्र पवन निवासी डिफेंस कॉलोनी दिल्ली रोड रुड़की कोतवाली को तेल्लीवाला अंडरपास के पास से बीती रात गिरफ्तार किया। तलाशी में 10.55 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस पूछताछ में कृपाल ने बताया कि वह मूल रूप से गांव भारी भावसी थाना ननौता तहसील रामपुर जिला सहारनपुर का रहने वाला है और शहर में एक डेयरी चलाता है। एक हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदता था। जिसको दोगुने दाम पर युवाओं को बेचता था। हरियाणा के दिलबाग का नाम प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है। मंगलौर के पीरपुर से भी स्मैक लाने की बात आरोपी ने कबुल की है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की जांच उप निरीक्षक मनदीप सिंह को सौंप गई है।