रुड़की में 1671 नामांकन की जांच शुरू

रुड़की। रुड़की ब्लॉक में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उमीदवारों ने 1671 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। ग्राम प्रधान के लिए 407, क्षेत्र पंचायत के लिए 354 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 910 नामांकन पत्र दाखिल हुए। ब्लॉक मुख्यालय में दाखिल हुए 1671 नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई हैं। कर्मचारी दिनभर नामांकन पत्रों की जांच में लगे रहे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही नामांकन भी कराए जा रहे थे। छह से आठ सितंबर तक नामांकन हुए। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कुल 1671 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच का कार्य शुरू हो गया है। एडीओ पंचायत बनेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक की 43 ग्राम पंचायतों के लिए 407 उमीदवारों ने ग्राम प्रधान के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। बीडीसी के 40 पदों पर 354 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 910 नामांकन हुए। निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह धामी ने बताया कि नामांकन के पहले दिन 232, दूसरे दिन 693, तीसरे दिन 746 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए। अब नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। जांच के दौर नामांकन पत्रों में कोई खामी पाई जाती हैं तो उसे निरस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी दो दिन तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 12 सितंबर को नाम वापसी के बाद 13 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।


शेयर करें