रुड़की डिपो की बस से डीजल निकालते वीडियो वायरल

रुड़की।  डिपो की अनुबंधित बस से डीजल निकालते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर डिपो अधिकारियों और कर्मचारियों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। पूर्व में भी डिपो की बसों से करीब 140 लीटर डीजल चोरी होने का मामला सामने आ चुका है। बसों से बैटरियां चोरी होने की भी घटना पूर्व में हो चुकी है। कार्यशाला से भी करीब पांच बॉक्स चोरी हुए थे। हालांकि आज तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। रुड़की डिपो में गड़बड़ी और खामियों की शिकायतें आए दिन मिलती रहती है। नया मामला एक अनुबंधित बस का सामने आया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बस से डीजल चोरी किया जा रहा है। वीडियो पीछे से बनाई गई है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि वीडियो कहां बनाई गई है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जानकारी डिपो अधिकारियों को मिली तो हलचल मच गई। आनन-फानन में अधिकारियों ने बस को रूट ऑफ कर दिया। विभागीय जांच भी मामले में बैठाई गई है। सहायक महाप्रबंधक आलोक कुमार बनवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। डिपो स्तर से मामले की जांच चल रही हैं। फिलहाल बस को रूट ऑफ कर दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!