रुडक़ी के तीन छात्रों ने पीएम से किया संवाद

रुडक़ी। आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के तीन छात्रों लक्ष्य श्रीवास्तव, शशांक कछवाल, अर्णव गिरी ने मेक-इन-इण्डिया कार्यक्रम के तहत खेल व खिलौनों के विकास में बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित टायकैथान में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विभिन्न पड़ावों को पार कर विद्यालय की टीम ने बनाये गये गणित विषय के गेमबोर्ड को देहरादून में आयोजित ग्रेंड फिनाले में स्थान मिला। टायकैथान 2021 को जूनियर, सीनियर और स्टार्टअप की तीन श्रेणियों में बांटा गया था। जिसमें स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र प्रतिभाग कर रहे थे। देशभर की लगभग 15 हजार टीमों के द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए देश में 87 सेन्टर बनाये गये थे। देश के खिलौना बाजार को गति एवं नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए टायकैथान 2021 का आयोजन भारत सरकार के सूचना मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, वाणिज्य व उद्योग मत्रांलय ने मिलकर किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लाईव सेशन के दौरान लक्ष्य श्रीवास्तव, शशांक कछवाल, अर्णव गिरी ने अपने प्रोजेक्ट गणित विषय के गेमबोर्ड का प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री की ओर से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा भारतीय मूल्यों पर आधारित अभिनव खिलौनों की अवधारणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय के प्रयासों, दिशा-निर्देशन से आचार्य विवेक उप्पल के संरक्षण में गणित गेमबोर्ड को तैयार किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version