दो बाइकों की टक्कर, एक युवक की मौत व 5 घायल
रुडकी। इकबालपुर मंगलौर मार्ग पर ग्राम हीराहेडी के पास दो बाइकों की टक्कर होने से 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गये इनमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। गांव मोलना निवासी जितेंद्र पुत्र कैलाशी राम अपनी बहन प्रतिभा व उसके बच्चों नोनू तथा आरवी को लेकर तांशीपुर उसकी ससुराल जा रहा था। गांव हीराहेडी के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से बाइक सवार छह लोग सडक़ पर गिरकर घायल हो गये। राहगीरों की मदद से जितेंद्र व बच्चों को सिविल हॉस्पिटल रुडक़ी भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक सवार भोला, रजनीश व पंकज निवासीगण तांशीपुर को मामूली चोटें आई है। थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार का कहना है कि मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।