रोजगार मेले में हुआ 51 अभ्यर्थियों का चयन

अल्मोड़ा। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। एनटीटीएफ के कॅरियर ट्री के द्वारा उत्तराखंड सरकार की आशीर्वाद योजना के तहत जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए सीखो और कमाओ योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में लिखित परीक्षा कराई गई। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये 120 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएस रावत ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को अशोक लिलैंड प्लांट ऑटोमोबाइल कंपनी पंतनगर ने चार वर्षीय मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में नि:शुल्क डिप्लोमा दिया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के साथ-साथ उचित मानदेय भी कंपनी की ओर से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नियमों के पालन करते हुए लिखित परीक्षा आयोजित की गई।


Exit mobile version