रोजगार देने वाली कंपनी का संचालक हुआ धोखाधड़ी का शिकार, मुकदमा दर्ज

देहरादून(आरएनएस)। औद्योगिक कर्मचारियों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनी के संचालक धोखाधड़ी का शिकार हो गए। उनकी कंपनी के 150 युवकों को रोजगार दिलाने का झांसा देकर उनसे 48.27 लाख रुपये की ठगी की गई। तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राकेश कुमार मिश्रा निवासी चंदन नगर का कहना है कि उनकी कंपनी औद्योगिक कर्मचारियों की नियुक्ति का कार्य करती है। उनके पुराने परिचित दीपक राणा और लवकुश तिवारी ने उन्हें बताया कि रॉय स्पोर्ट्सवियर सेक्टर-पांच, मानेसर, गुरुग्राम, हरियाणा को 150 कर्मचारियों की आवश्यकता है। वह कंपनी की संचालक सुषमा शर्मा से मिले। सुषमा ने अपने दो साथियों संग आकर पीड़ित से कर्मचारियों की भर्ती के लिए एग्रीमेंट किया। अनुबंध के तहत रॉयल स्पोर्ट्सवियर में पहले काम कर रहे 94 कर्मचारियों का भुगतान पीड़ित की कंपनी को करना था। इस शर्त के आधार पर मिश्रा की कंपनी ने 28 और 29 जनवरी 2024 को 39.25,705 रुपये ट्रांसफर किए। अनुबंध के अनुसार, 20 फरवरी 2024 को रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनी को कुल 48.27 रुपये लौटाने थे। जिसके लिए उन्होंने पोस्ट डेटेड चेक दिए।
जब मिश्रा ने 20 फरवरी 2024 को बैंक में चेक लगाया तो पता चला कि जिस खाते का चेक दिया गया था वह पहले से ही 16 दिसंबर 2023 से न्यायालय से फ्रीज किया जा चुका था। जब मिश्रा ने सुषमा शर्मा से संपर्क किया, तो उन्होंने जवाब दिया कि भूल जाओ मिश्रा जी एग्रीमेंट वगैरह वगैरह…,। तब पीड़ित को पता लगा कि उनके साथ ठगी की गई। जब मिश्रा ने पैसे की वापसी के लिए कंपनी से संपर्क किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। उल्टा, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने फोन पर धमकी दी कि चेक फाड़ दो, नहीं तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में सुषमा शर्मा और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।