रोहतांग और बारालाचा दर्रा में हल्की बर्फबारी, शिमला में खिली धूप

शिमला। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम ने एकबार फिर करवट बदली है। मंगलवार रात को रोहतांग दर्रा की ऊंची पहाड़ियों के साथ कुंजुम दर्रा और बारालाचा दर्रा में हल्की बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू, मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में 20 फरवरी तक बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 20 फरवरी तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। कुल्लू और लाहौल में मौसम खुलने के बाद हिमखंड गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली। ऊना में अधिकतम तापमान 25.6, बिलासपुर में 24.0, हमीरपुर में 23.7, धर्मशाला में 22.6, कांगड़ा में 22.3, सुंदरनगर में 21.9, भुंतर में 21.0, सोलन-चंबा में 20.7, नाहन में 19.0, शिमला में 14.0, डलहौजी में 8.3, कुफरी में 6.4 और केलांग में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मंगलवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 10.5, कल्पा में माइनस 3.0, मनाली में माइनस 0.4, सोलन में 1.6, कुफरी में 2.4, शिमला में 4.1 और धर्मशाला में 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने का काम बुधवार को भी युद्घस्तर पर जारी रखा। लाहौल के दारचा से आगे करीब 15 किलोमीटर तक बीआरओ के स्नो कटर पहुंच गए हैं। अटल टनल रोहतांग होकर गुजरने वाला हाईवे तीन पर सिस्सू तक पर्यटकों को फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version