आउटसोर्स, संविदा कर्मियों को रिटायरमेंट पर एक से दो लाख तक सहायता
देहरादून। रोडवेज के अस्थायी कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एक से दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर कर्मचारी के आश्रित को भी सेवा अवधि के अनुसार इसी मात्रा में सहायता मिलेगी। संविदा, विशेष श्रेणी, आउटसोर्स के आधार पर कार्यरत ड्राइवर-कंडक्टर और न्यूतनम दरों पर कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। जीएम-संचालन दीपक जैन ने इसके आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि रोडवेज की 34 वीं बोर्ड बैठक में इस बाबत निर्णय किया गया था। इसके अनुसार 05 से 10 साल की सेवा पर एक लाख रुपये, 10 से पंद्रह साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी को 1.5 लाख रुपये और 15 साल से अधिक की सेवा कर चुके कार्मिक के लिए दो लाख रुपये तय किए गए हैं। सभी अधिकारियों को इस व्यवस्था के अनुसार कार्मिकों को लाभ देने के आदेश दे दिए गए हैं। इस सुविधा के दायरे में रोडवेज के तीन हजार से ज्यादा अस्थायी कर्मचारी आएंगे।