रोडवेज में 22 कंडक्टर कनिष्ठ लिपिक बने

देहरादून(आरएनएस)।  रोडवेज प्रबंधन ने देहरादून मंडल के 22 कंडक्टरों का कनिष्ठ लिपिक पद पर प्रमोशन कर दिया है। प्रबंधन ने प्रोन्नत हुए ऐसे कंडक्टर जिनको को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है, उनसे एक महीने का प्रशिक्षण लेकर प्रमाण पत्र जमा करने को कहा है। मंडलीय प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता ने बताया कि जिन कंडक्टरों का प्रमोशन हुआ है, उनमें हरिओम सिंह, विनोद नौटियाल, तेलूराम, विनोद कुमार, आजाद सिंह, लज्जाराम, प्रदीप कुमार, उमेशचंद्र शुक्ला, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, अनूप सिंह, बद्री प्रसाद, किशनलाल, शाने आलम, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, यशपाल सिंह, नवीन श्रीवास्तव, सुख नारायण, निरंकार अहलावत और प्रमोद आदि शामिल हैं। इनके साथ ही देहरादून डिपो में सहायक कोषाध्यक्ष पर तैनात हरि सिंह और कोटद्वार डिपो में तैनात यशपाल सिंह को कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोशन दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version