रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार की मौत पर केस

ऋषिकेश(आरएनएस)।  हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे स्थित लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जख्मी हालत में राहगीरों ने युवक को अस्तपाल में भर्ती कराया। गंभीर चोटें लगने के चलते युवके ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के भाई की शिकायत पर रोडवेज बस के अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि यह घटना 31 जुलाई की है, जिसमें बाइक सवार दानिश निवासी मैंगलौर, दक्षिण कन्नड को रोडवेज बस ने टक्कर मारी। दानिश के भाई मोहम्मद अमीन की शिकायत पर अज्ञात चालक पर मुकदमा किया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बस व चालक की पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं।