रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद में शामिल कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शाखाओं में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए परिवहन निगम मुख्यालय बुलाया गया। अधिकारियों की मांग पर कर्मचारियों ने नई सरकार के गठन तक प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से फरवरी माह के वेतन का भुगतान करने, 10 माह के एरियर भुगतान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की धनराशि का भुगतान प्रतिमाह करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके देयकों का भुगतान करने, निगम के फ्रीज पदों जैसे कि चालक परिचालक तकनीकी संवर्ग के पदों को अनफ्रीज करने जैसी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाने, तीन प्रतिशत डीए के साथ महंगाई भत्ता देने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। अधिकारियों ने उन्हें मांगें पूरी करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान महाप्रबंधक प्रशासन एवं तकनीकी, वित्त नियंत्रक, महाप्रबंधक कार्मिक, उप महाप्रबंधक तकनीकी के अलावा कर्मचारी संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र अधिकारी, महामंत्री दिनेश पंत, विपिन बिजल्वाण, प्रेम सिंह रावत, मनोहर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version