रोडवेज डिपो का एआरएम नौ हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। विजिलेंस की टीम ने छापा मार कर उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक को नौ हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायकर्ता ने सर्तकता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी तीन अनुबंधित बसों के सुचारू संचालन के लिए 3 हजार रुपए प्रति बस के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत पर सीओ विजिलेंस अनिल सिंह मनराल ने शिकायती पत्र की जांच कराई। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया। शनिवार को टीम ने एआरएम अनिल कुमार सैनी को नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा एआरएम के बाजपुर के केशवनगर स्थित आवास पर भी तलाशी ली गई। सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।


Exit mobile version