रोडवेज बसों को अनुबंधित ढाबों पर ही रोकें
चम्पावत। टनकपुर डिपो की रोडवेज बसों को अनुबंधित ढाबों पर न रोके जाने पर तीन चालक परिचालकों पर स्पष्टीकरण की कार्रवाई की गई है। निगम ने इनसे एक सप्ताह में जवाब तलब करने को कहा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से टनकपुर और फरीदाबाद से टनकपुर की ओर आ रही बसों में अनुबंधित ढाबों पर वाहनों को नहीं रोकी जाने की निगम को शिकायत मिली है। आदेश के तहत टनकपुर दिल्ली के बीच अनुबंधित शिवम् और कान्हाश्याम ढाबे पर ही रोडवेज वाहनों को रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन जांच में पाया गया कि बस संख्या यूके 04 1159, यूके04 1716 और यूके 07 4230 के चालक-परिचालक सिर्फ एक ही ढाबे पर बसों को रोक रहे हैं। साथ ही एक ही ढाबे की पर्चियां निगम के बिल को संलग्न कर रहे हैं। जो कि निगम मुख्यालय और कार्यालय के आदेशों की अवहेलना है। जिस पर मुख्यालय ने चालक-परिचालकों से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। आरएम पवन मेहरा ने बताया कि मामले में चालक-परिचालकों को कड़े निर्देश दिए हैं।