रोडवेज बस में छेड़छाड़ के आरोपियों को भेजा जेल
रुड़की। रोडवेज बस में युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है। बुधवार को उत्तराखंड रोडवेज के पर्वतीय डिपो की एक बस में 47 यात्री सवार थे। जो आईएसबीटी देहरादून से दिल्ली जा रही थी। बस में पांच युवकों का एक गुट देहरादून से सवार हुआ था। जिसको मुजफ्फरनगर जाना था। परिचालक की ओर से उन्हें मुजफ्फरनगर तक के टिकट दिए गए थे। इसी बस में करीब 23 वर्षीय युवती भी सवार थी। आरोप है कि युवकों ने युवती के साथ देहरादून से ही छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। लेकिन युवती उनकी हरकतों को नजरअंदाज करती रही। लेकिन जब बात हद से गुजर गई तो रुड़की पहुंचने पर युवती की ओर से फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। पुलिस ने मंगलौर कोतवाली के पास बस को रुकवा लिया था। युवती की शिकायत पर पांचों युवकों को हिरासत में लिया गया था। गुरुवार को गौरव, रोहित, आदित्य, अंकुश और आकाश निवासी गांव कलडण थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के खिलाफ छेड़छाड़ के धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट की पेशी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।