आईआईटी का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुड़की(आरएनएस)।  आईआईटी का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस लापता छात्र के सहपाठियों के बारे में पता कर रही है। जल विज्ञान विभाग में एमटेक तृतीय वर्ष का छात्र सर्वेश कुमार पुत्र प्रदीप कुमार शर्मा निवासी एमपीएईबी रोड बिल्लाऊजिम वाईधान सिटी सिंगरौली मध्य प्रदेश पढ़ाई कर रहा है। सर्वेश 16 अक्टूबर को रात 11.30 बजे हॉस्टल के रजिस्टर में घर जाने की बात कह कर निकाला था। बताया था कि माता का स्वास्थ्य खराब है। उन्हें देखने के लिए वह शताब्दी के गेट नंबर 2 से बाहर निकाला था। इसके बाद वह वापस नहीं आया।


Exit mobile version