गुणवत्ता में कमी मिली तो रुकेगा भुगतान: ऋतु

कोटद्वार(आरएनएस)।  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूड़ी भूषण ने कोटद्वार में चल रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश शुक्रवार को दिए हैं। कहा अगर गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी पाई गई तो ठेकेदार का भुगतान रोकने के साथ ही अधिकारियों का वेतन भी रोका जायेगा। शुक्रवार को नजीबाबाद रोड स्थित होटल ग्रेंड कैलाश में पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूड़ी भूषण ने दो साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने भविष्य में कोटद्वार में होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी भी दी। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने निंबूचौड़ स्थित अपने आवास पर सभी विभागीय अधिकारियों को बरसात से पहले सभी तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने वन विभाग को जंगलों में लग रही आग व बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए निर्देशित किया। पेयजल की समस्या को ठीक करने के लिए पेयजल विभाग को ग्राउंड जीरो पर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जहां भी ट्यूबवेल की मोटर खराब हो रही है उसे जल्द से जल्द सही किया जाए ताकि लोगों को पानी की समस्या ना झेलनी पड़े। विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम कोटद्वार को शहर में सफाई व मार्ग पर घूम रहे निराश्रित पशु के लिए गोशाला सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिये। विधानसभा अध्यक्ष ने ऊर्जा निगम को बिजली कटौती पर ध्यान देने और जहां हाई टेंशन लाइन जो घरों को छू रही है उन्हें उचित दूरी पर करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन नवीन पंत, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, एसडीएम सोहन सिंह सैनी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!