रिश्तेदारों के साथ होटल में रुके पूर्व फौजी की मौत से सनसनी
हल्द्वानी। हल्द्वानी मुख्य बाजार स्थित एक होटल में पूर्व फौजी की मौत हो गई। फौजी के साथ रुके रिश्तेदारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हार्ट अटैक से मौत होना मान रही है। फिलहाल पुलिस मौत के असल वजह पता करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली थी। हाल भट्ट कॉलोनी और मूल चमोली निवासी पूर्व सैनिक सुरेश सिंह (40) पुत्र केसर सिंह बीते सोमवार की रात अपने कपकोट बागेश्वर निवासी मामा नरेंद्र सिंह से मिलने गए थे। नरेंद्र के साथ उनका चालक मनोज तड़ागी भी था, इन्होंने मुख्य बाजार सरस मार्केट के निकट एक होटल में कमरा लिया था। बताया जा रहा है कि रात में तीनों पार्टी करने लगे, इसी बीच अचानक सुरेश के मुंह से झाग आने लगे। साथियों ने होटल कर्मियों की मदद से उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने नरेंद्र व मनोज को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पुलिस सुरेश की मौत के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल वजह का पता चल पाएगा। मूल चमोली निवासी सुरेश ने हल्द्वानी में ड्राई फ्रूट का कारोबार शुरू किया हुआ था। फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए वह हल्द्वानी में किराये का कमरा लेकर रहने लगे थे। उनका एक आठ साल का बेटा है। उनके पिता केसर सिंह भी गांव से हल्द्वानी पहुंच गए हैं। वह बेटे की मौत से स्तब्ध हैं, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।