पूर्व सीएम त्रिवेंद्र संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

नैनीताल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य अतिथि गृह में रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। पीएम ने नैनीताल के निवासी परितोष द्वारा लिखे पत्र का जिक्र करते हुए कहा उत्तराखंड में जड़ी बूटी की अपार संभावनाएं हैं। पीएम ने पर्यटन के क्षेत्र में होम स्टे को बहुउपयोगी बताया। कहा कि इसे रोजगार के रूप में अपनाकर पलायन की रोकथाम की जा सकती है। इसके बाद प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह जड़ी बूटी संरक्षण समेत होम स्टे के संबंध में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक करें। जिससे स्वरोजगार कर वह स्वावलंबी बने तथा स्वयं रोजगार का सृजन करें। पीएम के बीसीसीआई को मान्यता व ओलंपिक संभावनाओं पर भी त्रिवेंद्र रावत कहा कि पहाड़ के युवाओं को भी इसका लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष मंडी परिषद मनोज साह, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, प्रकाश रावत, गोपाल रावत, अरविंड पडियार, मोहित साह, टुसि ए साह, जीवंती भट्ट, सोनू साह, दीपिका बिनवाल, पूरन मेहरा, दया पोखरिया, अशोक साह, अभय रावत, रोहित भट्ट, आशू उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक मंडल मंत्री आरती बिष्ट रहीं।

सूखाताल का निरीक्षण किया: पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां नयना देवी मंदिर में दर्शन किए तथा सूखाताल परिक्षेत्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुमविनि महाप्रबंधक एपी वाजपेयी व प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी सीएम साह से सूखाताल झील में होने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आवश्यक सुझाव देकर दिशानिर्देश भी दिए।


Exit mobile version