24/01/2022
26 हजार की नगदी संग चोर गिरफ्तार
हल्द्वानी। वनभूलपुरा में एक घर से हजारों की नगदी चुराने वाले चोर को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर शत प्रतिशत बरामदगी भी कर ली। पुलिस को विजय सिंह निवासी जवाहर नगर ने तहरीर दी थी कि उनके घर से 26 हजार रुपये की नगदी और आधार कार्ड, राशन कार्ड चोरी हो गए हैं। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी रोहित कुमार निवासी वार्ड नम्बर 14 जवाहर नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी की नगदी व सामान भी बरामद कर लिया है।