57 पर्यटकों समेत 91 लोग कोरोना संक्रमित

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में कोरोना के नए केस कम नहीं हो रहा है। सोमवार को 57 पर्यटक समेत 91 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिह्नित हो चुके संक्रमितों को आइसोलेट गिया गया है। ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में आरटीपीसीआर कराने वाले 262 लोगों में 33 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि सभी संक्रमितों को कोविड दवा किट देकर होम आइसोलेट कर दिया है। वहीं, यमकेश्वरर कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आए 40 पर्यटक समेत 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पॉजिटिव में लक्ष्मणझूला थाने का एक सिपाही भी शामिल है। पर्यटक दिल्ली, यूपी आदि शहरों के हैं। मुनिकीरेती नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र में 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अधिकांश लोग पर्यटक हैं। संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है।


Exit mobile version