19/08/2023
ऋषिकेश चंबा हाईवे पर बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
नई टिहरी। बीते शुक्रवार रात करीब आठ बजे ऋषिकेश चंबा हाईवे पर सहारनपुर से चंबा की ओर आ रही बाइक फकोट के अनियत्रिंत होकर रपट गई, जिससे बाइक सवार अजमेर (25) पुत्र शंभू निवासी ग्राम फेनुल्लापुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर की दुर्घटना में मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चालक सनी शेखवाल (22)पुत्र सुरेंद्र को हल्की चोटें आई। थाना पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया। थाना प्रभारी पंकज देवरानी ने बताया घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी गई है।